बिहार में 24 अप्रैल को होगी दारोगा भर्ती की मुख्य परीक्षा, पटना में बनाये गये 42 परीक्षा केंद्र
पटना। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से दारोगा-सार्जेंट की मुख्य परीक्षा 24 अप्रैल को होगी। आयोग की ओर से परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए गए हैं। इस परीक्षा में 47 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। बिहार पुलिस में दारोगा के 1998 और सार्जेंट के 215 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया चल रही है। बीते 26 दिसंबर को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित हुई थी, जिसका परिणाम दो फरवरी को जारी किया गया। इस परीक्षा में 47 हजार अभ्यर्थी सफल हुए हैं। उनके लिए 24 अप्रैल को दो पालियों में मुख्य परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा के लिए पटना के अतिरिक्त गया व मुजफ्फरपुर में भी परीक्षा आयोजित किए जाएंगे। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद फाइनल परिणाम जारी किए जाएंगे।

ओटीपी के आधार पर डाउनलोड होंगे प्रवेश पत्र
बताया जा रहा हैं की बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से ई-प्रवेश पत्र अपलोड करने के बाद अभ्यर्थी तेजी से डाउनलोड कर रहे हैं। इसमें डाउनलोड के लिए अभ्यर्थियों के पास आनलाइन आवेदन करते समय दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी जा रहा है। इसी ओटीपी के आधार पर ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड हो रहे है। आयोग के अध्यक्ष सुनीत कुमार ने बताया कि लगभग 96 प्रतिशत प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा चुके हैं। 24 अप्रैल को परीक्षा के लिए 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें पटना में 42, गया में आठ एवं मुजफ्फपुर में 17 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड में कोई परेशानी नहीं हो रही है। जिन अभ्यर्थी का मोबाइल का नंबर चेंज हुआ है या मोबाइल में गड़बड़ी होगी, उन्हें अपने मोबाइल को सुरक्षित कर प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की जरूरत है।

