August 13, 2025

फतुहा : अधेड़ महिला ने विषपान कर इहलीला समाप्त की, संगम घाट पर मची सनसनी

फतुहा। शुक्रवार को पटना के नदी थाना क्षेत्र के समसपुर स्थित त्रिवेणी संगम पर स्थानीय लोगों के बीच उस समय सनसनी फैल गई जब एक 55 वर्षीय अधेड़ महिला ने विषपान कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। जानकारी होते ही नदी थाना पुलिस त्रिवेणी संगम पर पहुंची तथा घटना का जायजा लिया। महिला के पास से कोई ऐसी वस्तु नहीं मिली है, जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस फिलवक्त अज्ञात महिला का शव बरामद करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया।
स्थानीय लोगों की माने तो महिला संगम घाट पर बहुत तेजी से पैदल पहुंची तथा यह बोलते हुए गंगा के किनारे जाने लगी की उसने जहर खा लिया है और गंगा में डूबने जा रही है। यह सुनकर जब ग्रामीणों ने जैसे ही महिला को गंगा के तरफ जाने से रोका तो वह धम्म से जमीन पर गिर पड़ी और उसके प्राण पखेरु उड़ गए। ग्रामीणों ने आशंका जताई कि महिला काफी देर पहले ही विषपान कर चुकी होगी। वहीं पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि महिला ने विषपान किया है या नहीं? महिला कहां की है तथा गंभीर स्थिति में वह गंगा किनारे अचानक कैसे पहुंची, यह पता नहीं चल पाया है। पुलिस फिलवक्त उसकी पहचान कराने में जुटी है।

You may have missed