BIHAR : 26 जुलाई से 3 जोड़ी मेमू-डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

  • पटना एवं दानापुर तथा आरा एवं सासाराम के बीच होगा परिचालन

पटना। पूर्व मध्य रेल द्वारा पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों की पुनर्बहाली के क्रम में वर्तमान में चलायी जा रही पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के अलावा 26 जुलाई से बरौनी से पटना एवं दानापुर तथा आरा एवं सासाराम के मध्य 03 जोड़ी मेमू-डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है। इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का ठहराव, मार्ग एवं समय पूर्ववत रहेगा।
1. 03284 पटना-बरौनी मेमू : 26 जुलाई से अगले आदेश तक प्रतिदिन पटना से 08.40 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 13.25 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी।
2. 03283 बरौनी-पटना मेमू : 26 जुलाई से अगले आदेश तक प्रतिदिन बरौनी जंक्शन से 14.55 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 19.20 बजे पटना पहुंचेगी।
3. 03217 बरौनी-दानापुर मेमू स्पेशल : 27 जुलाई से अगले आदेश तक प्रतिदिन बरौनी से 05.00 बजे खुलकर 09.45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
4. 03218 दानापुर-बरौनी मेमू स्पेशल : 26 जुलाई से अगले आदेश तक प्रतिदिन दानापुर से 17.55 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 23.10 बजे बरौनी पहुंचेगी।
5. 03672 सासाराम-आरा डेमू स्पेशल : 26 जुलाई से अगले आदेश तक रविवार को छोड़कर सप्ताह के शेष सभी दिन सासाराम से 11.15 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 14.20 बजे आरा पहुंचेगी।
6. 03673 आरा-सासाराम डेमू स्पेशल : 26 जुलाई से अगले आदेश तक रविवार को छोड़कर सप्ताह के शेष सभी दिन आरा से 15.05 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 18.25 बजे सासाराम पहुंचेगी।

About Post Author

You may have missed