महिला का शव पुनपुन नदी से बरामद,पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप,सास गिरफ्तार

पालीगंज।रविवार को ख़िरीमोड थाना क्षेत्र के पतौना गांव से दो दिनों पूर्व गायब महिला का शव पुलिस ने पुनपुन नदी के समदा घाट से बरामद कर लिया। मृतिका के पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। वही पुलिस ने भी त्वरित कार्यवाई करते हुए मृतिका की सास को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार ख़िरीमोड थाना क्षेत्र के पतौना गांव निवासी इंदल पासवान के 26 वर्षीय पत्नी प्रतिमा देवी दो दिनों पूर्व से ही गए से गायब थी। जिसकी खोजबीन किया जा रहा था। इसी दौरान ख़िरीमोड पुलिस को पुनपुन नदी के समदा घाट पर एक महिला की शव होने की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची ख़िरीमोड पुलिस शव को नदी से बाहर निकालकर कब्जे में ले लिया। शव की पहचान पतौना गांव निवास प्रतिमा देवी के रूप में हुई। वही कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। घटना को सूचना पाकर पालीगंज अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया.
मामले की पुष्टि करते हुए ख़िरीमोड थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि पालीगंज थाना क्षेत्र के मसौदा गांव निवासी मृतिका के पिता अम्बिका पासवान ने ख़िरीमोड थाने में पति व सास के अलावे चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसपर कार्यवाई करते हुए मृतिका की सास को गिरफ्तार किया गया है। शेष की तलाश जारी है।