November 15, 2025

महावीर कैंसर संस्थान में डाक्टर्स, चिकित्साकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर की कोरोना काल मे हुई मौत पर दी गयी श्रद्धांजलि

फुलवारी शरीफ। सोमवार को कोरोना महावीर कैंसर संस्थान में डाक्टर्स, चिकित्साकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर की कोरोना काल मे हुई मौत पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एलबी सिंह ने बताया कि महामारी के कारण राज्य ही नहीं देश के हजारों डाक्टर्स, चिकित्साकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर की असामयिक मृत्यु हो गई है। जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। उन सभी परिवार वालों के लिए बहुत ही दु:ख की घड़ी है, जिन्होंने अपनों को खोया है। इस दु:ख की घड़ी में संस्थान के डाक्टर्स, नर्सेज एवं अन्य 700 चिकित्साकर्मियों ने उन सभी आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस दौरान कोरोना नियम का पालन किया गया। साथ-साथ यह संकल्प भी लिया गया कि कोरोना काल में हमलोग कैंसर मरीजों की सेवा करते थे और आगे भी करते रहेंगे। श्रद्धांजलि सभा में संस्थान की कार्यकारी निदेशक डॉ. मनीषा सिंह सहित डॉ. कर्नल शंभु शर्मा, डॉ. रजनी सिन्हा, डॉ. राणा अभय सिंह, डॉ. शशांक शेखर, डॉ. राणा सिंह, डॉ. सौरभ कुमार, मौली केएम आदि मौजूद थे।

You may have missed