PATNA : दुलहिन बाजार में हुआ मगही साहित्य सम्मेलन का आयोजन

दुलहिन बाजार। पटना के दुलहिन बाजार प्रखण्ड क्षेत्र के अछुआ गांव में ग्रामीणों की ओर से रविवार को मगही साहित्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का आयोजन संत राम नगीना सिंह ‘मगहिया’, प्रो. रामनरेश वर्मा, दिलीप कुमार, अछूत भानू व संजीव कुमार तिवारी के जन्मदिवस के अवसर पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवध बिहारी सिंह व संचालन पवन तनय ने किया। मौके पर दिलीप कुमार के द्वारा लिखी गयी ‘चिट्ठी-पतरी’ नामक पुस्तक का लोकार्पण पीएनके कॉलेज के सचिव अशोक कुमार वर्मा ने करते हुए दिलीप कुमार को मगही साहित्य व पीएनके कॉलेज अछुआ के लिये समर्पित बताया।

वहीं मगही साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिन्हा ने दिलीप कुमार के जीवन-वृत की विस्तार से चर्चा करते हुए उनके चिट्ठी-पतरी संकलन को मगही साहित्य के लिये अभूतपूर्व देन बताया। कार्यक्रम के दौरान मगही कलाकार बजरंगी कुमार द्वारा रचित “मैं भी गांधी” नामक एकल नाटक प्रस्तुत किया गया। जबकि रुचि कुमारी व कृतांत कुमार की ओर से जन जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया। उसके बाद मगही कलाकार रजनीकांत ने मगही गीत प्रस्तुत किया। अंत में संजीव कुमार तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया।
मौके पर सुखित वर्मा, शिव कुमार सिंह, उदय प्रसाद सिंह, राकेश कुमार ‘बच्चन’, पुष्पा रानी, कमलेश कुमार सिंह, राजीव, सरिता रंजन, कृष्णदेव सिंह, सुभाष चन्द्र सिंह, आलोक भारती, वीणा भारती व अनुपम आनन्द मौजूद थे।

You may have missed