December 7, 2025

मधेपुरा में राजद नेता की गोली मारकर हत्या,परिजनों समर्थकों में आक्रोश,पुलिस जुटी जांच में

पटना। लॉक डॉउन के दौरान प्रदेश के मधेपुरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है।मधेपुरा में राजद नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।गोपालगंज के बाद अब मधेपुरा में राजद नेता की हत्या की खबर आई है।घटना के बाद से जिले में तनाव तथा दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि राजद नेता निवासचंद्र उर्फ मुन्ना यादव लौआलगान पूर्वी पंचायत के पूर्व सरपंच थे। राजद नेता मुन्ना यादव आज अपने घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर चौसा जा रहे थे।रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने घेरकर उन पर गोलियां बरसाई जिससे मौके पर वे बुरी तरह से जख्मी हो गए।

गोली की आवाज से स्थानीय लोग वहां पहुंचे तथा उन्होंने घायल राजद नेता को स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया। लेकिन ड्यूटी पर तैनात चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अमित कुमार सिंह ने मुन्ना यादव को मृत घोषित कर दिया। वारदात के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी साल सरस्वती पूजा के समय भी राजद नेता मुन्ना यादव के आवास पर अपराधियों ने गोलीबारी की थी।स्थानीय लोगों ने बताया कि उन पर पहले से जान का खतरा मर्डर आ रहा था।

गोली लगने तथा मृत्यु की खबर सुनते ही उनके समर्थकों की भीड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भीड़ इकट्ठी हो गई। अस्पताल में जुटे लोगों ने बताया कि मुन्ना यादव समाजसेवी प्रवृत्ति के व्यक्ति थे तथा हमेशा लोगों का सहयोग करते रहते थे। उनके मौत से लोगों को गहरा धक्का पहुंचा था। पुलिस ने राजद नेता के शव लेकर अंत्य परीक्षण के लिए मधेपुरा भेज दिया है।उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व बक्सर में छात्र राजद नेता की गोली मार हत्या कर दी गई थी।इधर 5 दिन पूर्व गोपालगंज में भी परिवार समेत राजद नेता पर जानलेवा हमला किया गया। जिसमें 3 लोग मारे गए। इधर आज मधेपुरा में राजद नेता की हत्या कर दी गई।

You may have missed