January 8, 2026

PATNA : ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने एलआईसी के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक

पटना,पालीगंज। प्रखण्ड क्षेत्र के बनौली गांव स्थित पीएनबी बैंक के संचालक ने मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री शुरक्षा बीमा योजना की राशि प्रदान कर ग्रामीणों को एलआईसी के प्रति किया जागरूक। मिली जानकारी के अनुसार पालीगंज थाना क्षेत्र के खिरिमोड गांव निवासी राकेश कुमार बनौली गांव में पीएनबी बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलता है। जहां खिरिमोड थाना क्षेत्र के मेरा गांव निवासी चन्द्रकलियां देवी खाता खुलवाई थी। उसी केंद्र में चन्द्रकलियां देवी का प्रधानमंत्री शुरक्षा बीमा भी था। जिसकी मौत एक वर्ष पूर्व हो गयी थी। तब से केंद्र संचालक राकेश कुमार ने मृतक के परिजनों को भरपूर सहयोग किया व अंततः एक वर्ष बाद सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की राशि उपलब्ध कराया। वही इस सम्बंध में केंद्र संचालक राकेश कुमार ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि प्रत्येक लोगो को प्रधानमंत्री शुरक्षा बीमा करना चाहिए ताकि उनका व उनके परिवारवालों की भविष्य सुरक्षित रहे।

You may have missed