बांका मे पागल बंदर का आतंक: अब तक 24 को काटा, एक की हालत नाजुक

बांका। बिहार के बांका जिले में बंदर के आतंक से बल्लिकित्ता गांव में दहशत का माहौल। पागल बंदर ने दो दर्जन ग्रामीणों पर हमला किया है। जिससे वे जख्मी हो गए। वन विभाग को सूचना दी गई, पर अबतक ध्यान नहीं दिया गया है। जख्मियों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पागल बंदर ने एक सप्ताह के अंदर बल्लिकित्ता गांव के जिमेश कुमार, धरमवीर रजक, कुंदन कुमार, हेमंत कुमार, सुमित्रा देवी, निरंजन कापरी, आशा देवी, कंचन मंडल, सिकंदर यादव समेत दो दर्जन लोगों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। वहीं, बंदर के हमले से ग्रामीण जिवेश कापरी की स्थिति गंभीर है। ग्रामीणों ने कहा कि एक सप्ताह से ग्रामीण बंदर के आतंक से पुरी तरह से दहशत में हैं। बंदर दिन-रात खेत, गांव की गलियों में विचरण करते हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों में डर का माहौल है। कभी भी अचानक गांव में बंदर लोगों पर हमला कर दे रहे हैं। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। खेतों पर काम करने वाले किसानों पर भी बंदर हमला कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने वन विभाग से लेकर जिले के आला अधिकारियों से बंदर की कहर से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।

About Post Author

You may have missed