उपमुख्यमंत्री ने पीएमसीएच का किया निरीक्षण: निर्माण कार्यों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश

  • तेजस्वी का गिरिराज सिंह पर पलटवार, बोले- ये लोग सिर्फ हिंदू-मुसलमान की राजनीति करते हैं, इसको विकास से कुछ मतलब नही

पटना। उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच का दौरा किया। उन्होंने पीएमसीएच में आला अधिकारियों के साथ की बैठक की। इस दौरान पीएमसीएच में बड़े स्तर पर चल रहा है निर्माण कार्य का जायजा लिया। साथ ही बैठक में निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। उनके साथ पथ निर्माण, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। दरअसल, पीएमसीएच में बड़े स्तर पर निर्माण कार्य चल रहा है। पूरे अस्पताल को नए सिरे से विकसित किया जा रहा है। इसमें विभिन्न वार्डों का निर्माण सहित अन्य प्रकार के विकास कार्य शामिल हैं। तेजस्वी यादव ने पीएमसीएच में चल रहे निर्माण गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों ससमय सभी प्रकार का निर्माण पूरा करने और गुणवत्तापूर्ण निर्माण को प्रमुखता देने कहा। इस बीच उन्होंने अधिकारियों से निर्माण गतिविधियों की समीक्षा रिपोर्ट भी ली। इसके पहले तेजस्वी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर केंद्र सरकर से अनुरोध करने कहा। उन्होंने कहा कि बिहार में जाति गणना सर्वे से साफ हो गया है कि यहां किस जाति की कितनी आबादी है। साथ ही गरीबी का भी पूरा आंकड़ा है। बिहार को गरीबी से मुक्त करने के लिए 2.5 लाख करोड़ रुपए चाहिए। इसे साकार करने के लिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से सब सुलभ होगा।
तेजस्वी का गिरिराज सिंह पर पलटवार, बोले- ये लोग सिर्फ हिंदू-मुसलमान की राजनीति करते हैं, इसको विकास से कुछ मतलब नही
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर यूपी की तर्ज पर बिहार में भी हलाल सर्टिफाइड प्रोडक्ट्स को बैन करने की मांग की है। गिरिराज सिंह ने हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर हो रही साजिश के खिलाफ सीएम नीतीश कुमार से तुरंत एक्शन लेने की मांग की है। गिरिराज सिंह की मांग पर डिप्टी सीएम तेजस्वी का जबाव आया है। तेजस्वी ने कहा है कि इन्हें विकास से कुछ लेना देना नहीं है, ये लोग सिर्फ हिंदू-मुसलमान की राजनीति करते हैं। गिरिराज सिंह के यह कहने पर कि हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर भारत के बाजारों और बिहार का इस्लामीकरण किया जा रहा है, इसपर तेजस्वी ने हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि इसपर कुछ भी बोलना ठीक नहीं है। ये लोग तो सिर्फ हिंदू मुसलमान ही करते हैं। उनमें और हमलोगों में यही फर्क है। हमलोग रोजगार देने की बात करते हैं और विकास की बात करते हैं तो वे लोग हिंदू-मुसलमान, मंदिर-मस्जिद की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग अच्छी तरह से जान ले लोगों का पेट नौकरी देने से भरेगा ना की मंदिर-मस्जिद करने से होगा और ना ही लोगों का पेट मंदिर में घंटा बजाने से होगा। इन लोगों को बस हिंदू-मुसलमान पर राजनीति करना है। नौकरी पाने के लिए यूपी के लोग बिहार आ रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि केंद्र में उनकी सरकार है। उनकी सरकार में कितनी मेनुफैक्चरिंग बढ़ी है, उन्हें बताना चाहिए। बता दें कि गिरिराज सिंह ने बिहार में हलाल सर्टिफाइड उत्पादों पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा है कि बाजार और बिहार का इस्लामीकरण करने की कोशिश हो रही।

About Post Author

You may have missed