मछली चावल को लेकर उत्पन्न विवाद के बाद पत्नी ने कर लिया आत्महत्या, पति बच्चों का रो-रोकर कर बुरा हाल
भागलपुर।भागलपुर जिले से एक आश्चर्यजनक आत्महत्या की वारदात सामने आई है।एक घर में मछली चावल को लेकर हुए उत्पन्न विवाद से पत्नी ने आत्महत्या कर लिया।घटना के संबंध में बताया जाता है कि भागलपुर जिले के मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के गुलाहु गांव में एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया है। आत्महत्या करने वाली महिला की पहचान कुंदन मंडल की पत्नी सारा देवी के रुप में की गई है।घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्नी ने अपने पति तथा बच्चों के लिए घर में मछली चावल बनाया था।बच्चों को मछली चावल खिला कर पति को खाने की पेशकश की।किसी कारणवश पति ने खाने से इंकार कर दिया तथा घर से बाहर चले गए। जिसके बाद नाराज होकर कुंदन मंडल की पत्नी सारा देवी ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया।इस संबंध में मृतका के पति कुंदन मंडल ने बताया कि बच्चों को खिलाने के उपरांत मछली चावल कम रह गया था। इसलिए उसने कहा कि शाम में फिर से मछली लेकर आएंगे,तब खाएंगे।बस इतनी सी बात से नाराज होकर उसकी पत्नी ने जहर खाकर जान दे दी।इस घटना के बाद घर में मातम पसर गया है।मृतका के बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है।


