November 18, 2025

कटिहार में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की पिटाई से हुई मौत

युवक की फाइल फोटो

कटिहार। बिहार के कटिहार जिलें के फलका थाना क्षेत्र के सालेहपुर पंचायत अंतर्गत महेशपुर के चकला कुंवा गाँव में प्रेमिका के घर मिलने गए प्रेमी करीब 18 वर्षीय नाजिम उर्फ आजाद को रस्सी से पिलर में बांध कर बेरहमी से पिटाई कर निर्मम हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। यह घटना देर रात्रि का बताया जाता है। मृतक का पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना को लेकर महेशपुर गाँव सहित थाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जाता है कि बीते देर रात्रि महेशपुर चकला कुँवा गांव निवासी मुस्तकीम उर्फ फुचो का पुत्र सह प्रेमी अपने प्रेमिका से मिलने उनका घर गया था। लड़की के परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने प्रेमी को पकड़ा और रस्सी से बांध कर बेरहमी से पिटाई कर अधमरा कर दिया। प्राइवेट वाहन से इलाज के लिए उसे पूर्णिया ले जाने के दौरान प्रेमी की मौत हो गयी।

You may have missed