बिहार में लूट का सिलसिला जारी : दरभंगा में बंदूक की नोक पर 11 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस

दरभंगा। बड़ी खबर बिहार के दरभंगा जिले से निकल के आ रही है। जहां, दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। हालांकि, इस पर लगाम लगाने के लिए बिहार पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। मिली जानकरी के अनुसार, बहेरी थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर 2 लाख रुपये से ज्यादा की रकम की लूट कर ली है। वही आज मनीगाछी थाना क्षेत्र में बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवकों से अपराधी हथियार के बल पर 11 लाख रुपए छीनकर फरार हो गए। वही इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। दरअसल, यह पूरा मामला दरभंगा जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र की है। हिंदुस्तान यूनिलीवर के व्यवसाई परविंद कुमार मेहता के भतीजे आलोक कुमार मेहता व उनके दो स्टाफ रमन कुमार चौपाल और राहुल कुमार 11 लाख रुपए लेकर मनीगाछी SBI की शाखा में जमा करने जा रहे थे। उसी क्रम में बलौर स्टेडियम के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार लोग पिस्टल का भय दिखाकर मोटरसाइकिल रोकवा कर रूपये से भरी बैग लूट कर फरार हो गया। लूट की गई बैग में 11 लाख रूपये और एक मोबाइल था। वही इस संबंध में एजेंसी मालिक प्रवीण मेहता ने मनीगाछी थाना पहुँचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वही इस लूट को लेकर बहेड़ी थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटकर अपराधियों की धड़पकड़ के लिए छापामारी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि व्यवसाई परविंद कुमार मेहता के द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है। आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए इलाके में लगीं CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। वही उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ कर कड़ी से कडी सजा दी जाएगी।

About Post Author

You may have missed