September 17, 2025

फतुहा में दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक से लूटे 2 लाख रुपए, घात लगाए अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

पटना। राजधानी पटना में इन दिनों लूट की घटना में काफी इजाफा देखने को मिली रही है. ऐसे में पुलिस की काबिलियत पर भी सवाल उठाए जा रहे है. इसी कड़ी में आज पटना के फतुहा में एक युवक से 2 लाख रुपए की लूट हुई है। बताया जा रहा है की युवक बैंक से रुपए निकालकर घर जा रहा था। इस दौरान सोनारु बाजार समिति मोड़ के पास बाइक सवार 2 अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया। वही इस मामले की शिकायत स्थानीय थाने में की गई है।
वही पीड़ित युवक की पहचान फजल्ली चक गांव के रहने वाले रामबालक प्रसाद के पुत्र कुणाल कुमार के तौर पर हुई है। कुणाल कुमार ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक से 2 लाख रुपए निकालकर घर लौट रहा था। रुपयों से भरे बैग को कंधे पर टांग कर रखा था। जैसे ही सोनारू बाजार समिती मोड़ के पास पहुंचा, पहले से ही घात लगाकर बैठे अपराधियों ने बैग छीन लिया। कुछ दूर तक उसने अपराधियों का भी पीछा किया, लेकिन पकड़ नहीं सका। वही इस संबंध में फतुहा थाना अध्यक्ष जयशंकर कुमार ने बताया कि पीड़ित युवक ने आवेदन दिया है। पुलिस जांच कर रही है। CCTV को खंगाला जा रहा है। वही इस घटना में संलिप्त लोगों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You may have missed