November 20, 2025

जहानाबाद में हथियार के बल पर मंदिर के साधु से लूट; बदमाशों ने 1.25 लाख रुपए छीने, जांच में जुटी पुलिस

 जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद जिलें में एकंगर सड़क पर मननपुर मोड़ के पास अपराधियों ने हथियार दिखाकर 1,25,000 रुपए लूट लिए। गिरधरपुर गांव में यज्ञ का कार्यक्रम चल रहा था। भंडारा का सामान लाने के लिए साधु जी बाजार जा रहे थे। जैसे ही मननपुर मोड़ के समीप पहुंचे अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। साधु स्वामी आजय नंद ने कहा कि अपराधी लगभग 5 की संख्या में थे। प्लानिंग के तहत घटना को अंजाम दिया गया है। साधु ने घोसी थाने में शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जिस तरह से अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया प्रतीत होता है कि अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। अब साधु महात्मा भी सुरक्षित नहीं है लगातार अपराध की घटना घट रही है पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा घटना कैसे हुई और इस घटना में कौन-कौन लोग शामिल हैं सभी बिंदु पर जांच की जा रही है।

You may have missed