PATNA : अगमकुआं में इलेक्ट्रॉनिक दुकान से तीन लाख की लूट; वारदात सीसीटीवी में कैद, हथियार लहराते भागे अपराधी

पटना। राजधानी के पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के शीतला मंदिर के नजदीक एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने हथियार के बल पर जमकर लूटपाट की। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें हथियार लेकर दो अपराधी दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद अगमकुंआ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आरओसी शीतला मंदिर के नजदीक पंकज इलेक्ट्रॉनिक की दुकान है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात जब दुकानदार विनोद कुमार अपनी दुकान को बंद करने की तैयारी कर रहे थे, उसी क्रम में हथियारबंद दो अपराधी दुकान में घुसे। पटना सिटी में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने हथियार के बल पर जमकर लूटपाट की। उन्होंने बताया कि दोनों अपराधियों ने हेलमेट पहन रखा था। दुकान में घुसते ही अपराधियों ने दुकान के अंदर तीन लोगों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में लेकर पीछे के एक रूम में बंद कर दिया और दुकान मालिक विनोद कुमार से उनके गले से सोने की चेन, अंगूठी और कैश काउंटर में रखे गए लगभग तीन लाख रुपए लूट कर हथियार लहराते हुए आराम से फरार हो गए। वही घटना की सूचना पर अगम कुआं थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करने में जुट गई है। अगम कुआं थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि अपराधियों ने हेलमेट पहन रखा था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों के पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
