पालीगंज : पिता की तस्वीर देख आहत हुए वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश, 1995 में राजनीतिक साजिश के तहत कर दी गई हत्या

पालीगंज। गुरुवार को होलिका दहन के दिन पालीगंज के वरिष्ठ पत्रकार अपने पिता स्व. मनोरंजन प्रसाद उर्फ त्रियोगी सिंह की तस्वीर देख काफी आहत हुए। बता दें कि वर्ष 1995 में होलिका दहन के एक दिन पूर्व रात्रि को मनोरंजन प्रसाद की हत्या एक राजनीतिक साजिश के तहत कर दी गयी थी। वहीं एक ओर होलिका जलाई जा रही थी, उसी समय उन्होंने पिता की चिता जलाई थी। उस वर्ष इलाके में होली का रंग फीका हो गया था। जिसकी याद आते ही वे काफी आहत तथा भावुक हो गए। मनोरंजन प्रसाद अपने जमाने में बीएन कॉलेज पटना के विद्यार्थी रहकर बायोलॉजी विषय से ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त किये थे। वे पालीगंज में माले पार्टी के अग्रणी नेता थे। जिन्होंने सैकड़ों लोगो को आश्रय दिलाया था, साथ ही पालीगंज के दक्षिणी इलाके में बिजली व्यवस्था व नदी में पुल निर्माण कार्य जैसे कई विकास कार्य करवाये थे। उस समय वर्तमान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व रामविलास पासवान के वे करीबी दोस्त भी थे।

About Post Author

You may have missed