December 24, 2025

PATNA : महावीर मंदिर में बच्चों से लॉकेट कटवाने गिरोह का पर्दाफाश, दो लोग गिरफ्तार

पटना। राजधानी पटना में कोतवाली थाना पुलिस ने खानाबदोश की जिंदगी गुजारने वाले नाबालिग बच्चों से पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में गले से लॉकेट कटवाने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार शातिर संतोष कुमार जमुई के लक्ष्मीपुर, जबकि अजय द्विवेदी वैशाली के बिदुपुर का है। ये दोनों पत्रकारनगर नगर इलाके में किराए के मकान में रहकर वारदात को अंजाम दिलवाते हैं। दोनों मंदिर के आसपास मंडराते रहते हैं। दोनों से पुलिस ने बच्चो के गले से काटे गए 10 हनुमानी लॉकेट बरामद किए हैं। पूछताछ में दोनों ने बताया कि एक एक लॉकेट काटने पर 400 से 500 रुपए देते थे। थानेदार सुनील कुमार ने बताया कि संतोष और अजय के गिरोह में और लोग भी हैं, जो शहर के विभिन्न मंदिरों से बेसहारा बच्चों से इसी तरह का काम करवाते हैं। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह पिछले पांच माह से मंदिर के पास सक्रिय था। संतोष और अजय ने 30-35 उन बच्चों के गले से एक कटवाए जो मां-बाप के साथ मंदिर में दर्शन करने आते हैं।

You may have missed