लॉक डाउन के दौरान 21 दिनों से गरीबों तथा जरूरतमंदों के बीच राहत अभियान चला रहे हैं वार्ड पार्षद रजनीकांत

पटना।कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए लॉक डाउन के दौरान पटना नगर निगम के वार्ड 25 के पार्षद रजनीकांत सिंह के नेतृत्व में लगातार 21 दिनों से जरूरतमंद आम जनों के बीच भोज्य सामग्री का वितरण तथा राहत अभियान चलाया जा रहा है। अपने वार्ड क्षेत्र के अतिरिक्त समीपवर्ती सभी जगहों पर रहने वाले गरीबों के बीच वार्ड 25 के पार्षद रजनीकांत एवं उनके सहयोगीयों के द्वारा फूड पैकेट तथा राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है।इस दौरान लोक डाउन के अनुदेशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के तहत अभियान चलाया जा रहा है।वार्ड पार्षद रजनीकांत के नेतृत्व में उनके समर्थकों के द्वारा बनी बनाई भोजन की लगभग 300 पैकेट तथा कुछ स्थानों पर कच्चा राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है।वार्ड पार्षद के द्वारा अपने वार्ड में वितरण के उपरांत बचे हुए फूड पैकेट्स व सामग्रियों को अन्य वार्डों के स्लम एरिया में भी जाकर बाटा जा रहा है।इस संबंध में वार्ड पार्षद रजनीकांत ने कहा कि इतने दिनों से चले आ रहे ड्रॉपडाउन के कारण समाज के कुछ तबकों के बीच दो समय के भोजन के भी समस्या खड़ी हो गई है इस कारण से अपनी जिम्मेदारी समझते हुए जहां तक हो सके जरूरतमंदों को भोजन मुहैया कराया जा रहा है।उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के प्रभाव से फुटपाथ में तथा झोपड़पट्टी में रहने वाले दैनिक मजदूरी के तहत घर चलाने वाले लोगों के समक्ष दोनों टाइम का भोजन की समस्या खड़ी हो गई है।ऐसे में ना सिर्फ क्षेत्र के वार्ड पार्षद के नाते बल्कि मानवता के नाते भी उनका फर्ज बनता है जो वह कर रहे हैं।वार्ड 25 के पार्षद रजनीकांत के राहत अभियान की चर्चा शहर के विभिन्न हिस्सों में हो रही है। पार्षद रजनीकांत ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पटना नगर निगम वार्ड 25 के अपने युवा साथियों के साथ अपने वार्ड के मोहल्लो नागेश्वर कॉलोनी,पी एन टी कॉलोनी, बाबा लॉज,सिद्धार्था इन गल्ली,राय जी गली ,मैहर पथ जैसे जगह पर सभी जरूरतमंद गरीबों को आटा, चावल, दाल, आलू, सत्तू, तेल ,दूध बिस्किट जैसे चीजों का वितरण किया जा रहा है। इतना ही नहीं क्षेत्र में रहने वाले वैसे गरीब छात्र तथा फुटपाथ पर जीवन बसर करने वाले लोगों के बीच फूड पैकेट का वितरण किया जा रहा है।वितरण के दौरान सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन तथा सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का ख्याल रखा जा रहा है।उन्होंने बताया कि अच्छी सामग्रियों से चावल तथा सब्जी तैयार की जाती है।उन्होंने कहा कि जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक आगे भी वितरण किया जाएगा।इस अवसर पर वार्ड पार्षद रजनीकांत,कुणाल यादव,रोहन यादव प्रतीक यादव,अजय कुमार,संजित सिन्हा, साकेत कुमार,नरेंद्र कुमार,आदित्य मनीष, रोशन कुमार,मोहित मिश्रा,आलोक कुमार कोमल कुमार तथा कार्तिकेय ने अभियान में भागीदारी दिया
