ध्यान दें-लॉक डाउन के बावजूद पटना में खुली हुई है मांस मछली की दुकानें,पटना जिला प्रशासन बेपरवाह

पटना/फुलवारीशरीफ।बिहार में खुले में मांस की बिक्री तो वर्षो से कानून को ताक पर रखकर होता चला आ रहा था लेकिंन कोरोना से बचने के लिये लॉक डाउन लागू होने के बावजूद मांस मछली मुर्गे की दुकानें खोल बिक्री कर रहे लोग सरकार को ठेंगा दिखा रहे है। बिहार की राजधानी पटना के खगौल व फुलवारी शरीफ के कई इलाके में खुले में मांस मछली मुर्गा की दुकान खोल बिक्री की जा रही है । ऐसा करने वाले अपनी जान तो जोखिम में डाल ही रहे हैं साथ ही समाज मे कोरोना वायरस को दावत भी दे रहे है जिससे कई लोगो को बीमार होने की आशंका बढ़ गयी है । फुलवारी व खगौल के जिस इलाके में खुलेआम मांस मछली मुर्गा बेचा जा रहा है वहां से पटना एम्म्स की बमिश्किल दो से तीन किलोमीटर की दूरी भी नही है। पटना एम्स में कोरोना पीड़ितों में एक कि मौत और कोरोना संदिग्धों के इलाज के लिये सरकार परेशान है और वही बेपरवाह लोग लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते हुए समाज को बीमार बनाने पर तुले हुए हैं । प्रशासन के नाक के नीचे यह सब हो रहा है लेकिन कोई करवाई नही हो रही है।
खुले में मीट मुर्गा मछली की दुकान सजी हुई है नगर परिषद प्रशासन एवं स्थानीय पुलिस को लोगों ने सूचित किया है लेकिन उन लोगों का कहना है कि मीट मुर्गा मछली पर रोक नहीं वहीं वार्ड पार्षद दीपक पासवान का कहना है कि बिना लाइसेंस धारी और रोड पर मांस बेचना कहां से सही हैं जबकि सरकार एहतियात कार्रवाई एवं निर्देश का दिशा निर्देश दी है तब भी लोग जागरूक नहीं हैं ऐसे में किसी को भी यह बीमारी फैल सकती है क्योंकि मांस बेचने वाले यहां पर गंदगी फैला रहे हैं
