November 17, 2025

LJP सुप्रीमो चिराग पासवान की तबीयत खराब, चढ़ायी जा रही दवाईयां

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान की तबीयत खराब चल रही है। पार्टी के बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता कृष्णा सिंह कल्लू ने चिराग पासवान का फोटो शेयर किया है, जिसमें चिराग अपने बेडरूम में बेसुध सोये दिख रहे हैं और उन्हें दवाईयां चढ़ायी जा रही है।
कृष्णा सिंह कल्लू ने बताया कि पिछले कई दिनों से चिराग पासवान की तबीयत खराब चल रही है। आज उनकी तस्वीर देख मन बहुत ही विचलित हुआ। जन-जन के सेवक, गरीबों, शोषितों, दलित-महादलित, अति पिछड़ा की आवाज एवं हम लोगों के अभिभावक जल्द स्वस्थ हो। वहीं पार्टी के संसदीय बोर्ड के सदस्य डॉ. शाहनवाज अहमद कैफी, बिहार लोजपा के कार्यकारी अध्यक्ष राजू तिवारी, प्रधान महासचिव संजय पासवान, संगठन मंत्री संजय सिंह, सदस्यता प्रभारी संजय रविदास, प्रदेश प्रवक्ता अशरफ अंसारी, राजेंद्र विश्वकर्मा, ओम प्रकाश भारती, चंदन सिंह, निशांत आदि नेताओं ने ईश्वर से जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

You may have missed