मोकामा और गोपालगंज के उपचुनावों में उम्मीदवार उतारेंगी लोजपा रामविलास, संसदीय बोर्ड की बैठक में हुआ फैसला

पटना। बिहार में उपचुनाव का बिगुल बज गया है। मोकामा और गोपालगंज की सीट पर 3 अक्टूबर को मतदान होना है। प्रदेश में सियासी समीकरण बदलने के बाद अब जदयू, कांग्रेस व राजद एकसाथ कमर कसकर महागठबंधन उम्मीदवार के लिए मैदान में उतरेगी। वहीं भाजपा इस चुनाव में अलग होकर प्रत्याशी पर दांव खेलेगी। इस बीच अब चिराग पासवान ने अपनी पार्टी लोजपा (रामविलास) से उम्मीदवार उतारने की तैयारी शुरू कर दी है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) बिहार उपचुनाव 2022 में मोकामा और गोपालगंज दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रही है। गुरुवार को पूर्व विधान पार्षद हुलास पांडे की अध्यक्षता में संसदीय बोर्ड की बैठक हुई जिसमें तमाम संभावित उम्मीदवारों के नाम पर विस्तार से चर्चा हुई और सर्वसम्मति से निर्णय ले लिया गया।
अति पिछड़ा और बिहारी विरोधी हैं नीतीश कुमार, जनता के खिलाफ निर्णय लेने वाले इतिहास के पहले सीएम : चिराग
वही चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने वर्तमान में जो नगर निकाय का चुनाव रद्द हुआ है उसका जिम्मेदार पूरी तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ठहराते हुए कहा कि नीतीश सिर्फ अति पिछड़ा समाज के ही दुश्मन नहीं हैं बल्कि पूरे बिहारी विरोधी भी हैं।

About Post Author

You may have missed