शहीद नायक रामाअनुज यादव की स्मृति द्वार निर्माण कार्य का लोजपा (रा) नेता सुनील यादव ने किया शिलन्यास सह भूमि पूजन

पटना,पालीगंज। अनुमंडल मुख्यालय सह प्रखण्ड क्षेत्र के परियों गांव में शनिवार को शहीद नायक रामानुज यादव स्मृति द्वार निर्माण कार्य का लोजपा नेता सुनील यादव ने विधिवत रूप से शिलान्यास किया है। मिली जानकारी के अनुसार, पालीगंज अनुमण्डल सह प्रखण्ड क्षेत्र के परियों गांव निवासी शहीद सेना नायक रामानुज यादव की स्मृति में पाली-किंजर SH-69 मार्ग से परियों गांव जाने वाले रास्ते पर सिंकदरपुर गाव के पास स्मृति द्वार का शिलान्यास सह भूमि पूजन लोजपा नेता सुनील यादव ने किया। साथ ही इस अवसर पर उनके परिजनों को स्मृति द्वार बनवाने के लिए सुनील यादव द्वारा पूर्व में घोषित की गई 1 लाख 1000 रूपए का आर्थिक सहायता राशि भी सुनील यादव ने प्रदान किया। सुनील यादव हाल ही में लोजपा (रा) की सदस्यता पटना स्थित रविंद्र भवन में आयोजित एक मिलन समारोह के दौरान चिराग पासवान की मौजूदगी में लिए है। ज्ञात हो कि पालीगंज थाना क्षेत्र के परियों गांव निवासी सेना नायक रामअनुज यादव 24 मराठा इन्फैंट्री में कार्यरत शियाचिन ग्लेशियर के एक पोस्ट पर तैनात थे। जहां, बीते वर्ष 27 मई को अपने कई साथी जवानों के साथ डयूटी के दौरान सरकारी वाहन से दूसरे पोस्ट पर जा रहे थे। इसी दौरान एक सड़क हादसे में अपने कई साथी जवानों के साथ देश के लिए शहीद हो गए थे। जिनकी पहली शहादत सह पुण्यतिथि दिवस के अवसर पर एक आदमकद प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम आयोजित की गई थी। जिसमें पालीगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे सुनील यादव ने अपने निजी कोष से शहीद रामानुज यादव की याद में एक स्मृति द्वार बनवाने के लिए 1 लाख 1000 रुपए की राशि प्रदान करने की सार्वजनिक घोषणा किया था। जिन्होंने अपने किए हुए वादे और घोषणा को पूरी करते हुए शहीद रामअनुज के परिजनों को इस शिलन्यास कार्यक्रम के अवसर पर एक लाख एक हजार रूपए की नगद सहायता राशि प्रदान किया। यह देश के लिए अपनी शहादत देने वाले वीर सपूत पालीगंज के परियो गाव का लाल नायक रामानुज यादव के प्रति एक बड़ा ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वही इस मौके पर जय प्रकाश यादव, रामजी यादव, संजय कुमार यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

You may have missed