दिल्ली में लोजपा (रा) की संसदीय बोर्ड की बैठक आयोजित, आगामी चुनाव की रणनीति पर हुआ मंथन

नई दिल्ली/पटना। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास संसदीय बोर्ड की बैठक दिल्ली स्थित पार्टी के प्रधान कार्यालय 71 नॉर्थ एवेन्यू में संपन्न हुआ। उक्त बैठक पार्टी के बिहार प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष एवं पूर्व विधान पार्षद हुलास पांडे की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुनावी रणनीतियों पर गहन विचार किया गया। जिससे बिहार में अपने दल के सभी प्रत्याशियों साथ ही एनडीए को 40 के 40 सीटों पर भारी अंतर से जीत को सुनिश्चित करना है। आगामी लोकसभा चुनाव से संबंधित कई मुख्य बिंदुओं पर गहन विचार विमर्श किया गया। सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव को लेकर प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को चुनावी प्रबंधन में तैनात करने पर भी विचार की गई। जिससे चुस्त- दुरुस्त तरीके से चुनाव लड़ा जा सके। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ राजेश भट्ट ने बताया कि उक्त बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव डॉ0 सत्यानंद शर्मा, शंकर झा, डॉ. शाहनवाज अहमद कैफी, प्रधान महासचिव संजय पासवान, संगठन मंत्री रविंद्र सिंह, प्रदेष चुनाव अभियान प्रमुख सह कोषाध्यक्ष सुरेंद्र विवेक, प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुशवाहा, अशरफ अंसारी, अमर कुशवाहा, संजय सिंह, विभूति पासवान, पूर्व विधायक राजकुमार साह, अमित कुमार सिंह उर्फ रानु, रवि शंकर पासवान, युवा राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान, डॉ अजय, जीवन सिंह, मो मोतिउल्लाह उपस्थित थे। डॉ भट्ट ने बताया कि आगामी 20 मार्च को संसदीय बोर्ड की बैठक पटना स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय श्री कृष्णापुरी में आयोजित होगी जिसमें पार्टी के प्रत्याशियों के नाम पर विचार किया जाएगा।

About Post Author

You may have missed