छात्र जदयू के जिलाध्यक्षों की सूची जारी, प्रदेश अध्यक्ष ने दी जानकारी

पटना। मंगलवार को छात्र जदयू के जिलाध्यक्षों की सूची जारी की गयी। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा जी, प्रदेश महासचिव एवं छात्र जदयू के प्रदेश प्रभारी रंजीत कुमार झा एवं छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष आनन्द मोहन ने संयुक्त रूप से छात्र जनता दल (यू) के 30 जिलों में जिलाध्यक्षों की सूची जारी की। जारी सूची में पूर्वी चम्पारण- श्री प्रिंस यादव, पं॰ चम्पारण- श्री शशि कुशवाहा, सीतामढ़ी- श्री विकाश कुमार, दरभंगा- श्री पुरूषोतम चौधरी, दरभंगा नगर- श्री जितेन्द्र पासवान, मधुबनी- श्री मौसम श्रीवास्तव, सुपौल- श्री ओम प्रकाश कुमार, किशनगंज- मो॰ जीशान अनवर, पूर्णियां- श्री अंकित झा, पूर्णियां नगर- श्री श्रवण कुमार, कटिहार- श्री सत्येन्द्र नारायण, कटिहार नगर- श्री आदित्य कुमार, सीवान- मो॰ दरवेश आलम, समस्तीपुर- मो॰ रजा अहमद, बेगूसराय नगर- श्री अंकित वर्मा, भागलपुर- मो॰ वसीम अकरम, लखीसराय- श्री सुमन कुमार सुमन, शेखपुरा- श्री ओमकार कुमार, बिहारशरीफ नगर- श्री संजीत यादव, बाढ़- श्री गौरव राज, भोजपुर- श्री प्रितम कुशवाहा, आरा नगर-श्री कृष्ण तिवारी, बक्सर- श्री मोहित कुमार राय, रोहतास- श्री शशि प्रकाश कुशवाहा, अरवल-श्री सुजीत मौर्य, जहानाबाद- श्री आशु रंजन, औरंगाबाद-श्री विकाश कुमार गहलोत, गया- श्री अमित शर्मा, गया नगर- श्री हिमांशु च्रंद्रवंशी, मुजफ्फरपुर-श्री अंकित कुमार के नाम शामिल है। उमेश कुशवाहा ने कहा कि छात्र जद (यू॰) के सभी जिलाध्यक्ष अपने-अपने जिलों राजग प्रत्याशी के लिए काम करना शुरू करें, जिससे की बिहार में हमारा लक्ष्य 40 के 40 लोक सभा सीट पूरा हो सके। अवसर पर छात्र जद (यू॰) के प्रदेश प्रभारी रंजीत कुमार झा नें सभी नवनियुक्त जिलाध्यक्षों से माननीय नेता नीतीश कुमार जी द्वारा छात्रों के हितों में किये गये कार्यों को जन-जन तक पहुँचानें एवं अपने-अपने जिलों में राजग प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार में सहयोग करने को कहा। छात्र जद (यू) के प्रदेश अध्यक्ष श्री आनन्द मोहन ने नवनियुक्त जिलाध्यक्षों को बधाई एवं शुभकामना दी तथा कहा कि उम्मीद है कि आप सभी माननीय मुख्यमंत्री जी के विचारों का प्रसार जन-जन में करेंगे।

About Post Author

You may have missed