समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में जुटा है जन सुराज, दो जिलों में लगाए गए 11 स्वास्थ्य शिविर

पटना। बिहार में सामाजिक और राजनीतिक परिवर्तन के लिए जद्दोजहद कर रहा जन सुराज बिहारियों के स्वास्थ्य के लिए भी सदैव चिंतित रहा है। स्वस्थ्य बिहार की अवधारणा के साथ जन सुराज फाउंडेशन द्वारा अपने पीके यूथ क्लब के माध्यम से लगातार विभिन्न जिलों में मेडिकल कैंप खोल कर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने और बीमार लोगों को उचित चिकित्सकीय सलाह देने का अभियान चला रहा है। पिछले छः महीने से जारी इस अभियान के तहत अब तक वैशाली और सीवान जिला के विभिन्न हिस्सों में एक दर्जन से अधिक मेडिकल कैंप लगाया जा चुका है जहां तीन हजार से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित इलाज के लिए सलाह दिया जा चुका है। उक्त जानकारी देते हुए जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय कुमार ठाकुर ने बताया कि जन सुराज के संस्थापक और पदयात्रा अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर जी के निर्देश पर यह अभियान जन सुराजी व‌ अवकाश प्राप्त कमाण्डेण्ट डाक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में तेजी से जारी है। डाक्टर संजय जन सुराज आरोग्य टीम के प्रभारी है जिनके टीम में डाक्टर दीपक रंजन, जय प्रकाश, श्रीमती भारती,सुबोध कुमार एवं सूरज कुमार शामिल हैं। जन सुराज फाउंडेशन के सहयोग से चलाये जा रहे इस तरह के कैंप में बिहार के अनेक वरिष्ठ व अनुभवी चिकित्सक मौजूद रहकर अपनी सेवाएं देते हैं। इसी कड़ी में सीवान जिला के गोरियाकोठी प्रखण्ड के सैदपुरा पंचायत के शनिचरा बाबा स्थान एवं सिसवा कला पंचायत के सिसवन गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर दो अलग-अलग मेडिकल कैंप लगाया गया जहां करीब पांच सौ ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई। इनमें सभी प्रकार के मरीज शामिल थे। इसके आयोजन में पीके यूथ क्लब के प्रखण्ड को आर्डिनेटर रंजन कुमार तिवारी (सरारी उत्तर), यूथ क्लब अध्यक्ष सन्नी सिन्हा, मासूम सरकार,सेराज आलम,अनुमंडल युवा अध्यक्ष विकास प्रसाद एवम् सिसवन ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मनीष तिवारी जी , युथ क्लब प्रेसीडेंट श्याम सुन्दर तिवारी, प्रमेंद्र सिंह, सुनीता देवी, महेश ठाकुर, अमर राम, आंसू कुमार आदि की सक्रिय भूमिका से शिविर का सफल आयोजन हो सका। पूछे जाने पर डाक्टर संजय कुमार और डॉ दीपक रंजन ने बताया कि दोनों हेल्थ कैंप में डॉक्टर आर.एन. शुक्ल (सीनियर सर्जन), गुठनी, डॉक्टर शरद चौधरी( सीनियर नेत्र रोग विशेषज्ञ) सिवान, डॉक्टर राकेश कुमार रंजन ( जेनरल फिजिशियन) सिवान। डॉक्टर वीरेश फिजिशियन सिवान एवम् सिसवन डॉक्टर टीम – डॉक्टर विश्वजीत कुमार (हड्डी रोग विशेषज्ञ ), एवम् कुंदन कुमार , नेत्र विशेषज्ञ/ सीनियर ऑप्टोमेट्रिस्ट जसवंत कुमार (आई जॉच) सिवान समेत कई चिकित्सक मौजूद थे जिन्होंने मरीजों की जांच की और उन्हें मशविरा दिया।‌जन सुराज फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे इस नि:शुल्क चिकित्सा जागरूकता शिविर में फिजिशियन एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा छाती ,पेट , आन्त्र – सोथ ,खून की कमी ,चर्म रोग ,ज्वाइंट दर्द,कमर दर्द,गले का दर्द ,कमजोरी, मधुमेह, उच्च रक्तचाप ,कान ,नाक ,गला, दांत,आंख की बीमारियों आदि रोगों का इलाज किया गया। इन शिविरों में फिजिशियन विशेषज्ञों द्वारा सामान्य बीमारियों से बचाव के उपाय, अच्छी पोषण ,शारीरिक-सामाजिक स्वच्छता,कृमि से बचाव,स्वच्छ पानी की उपयोगिता,दमा के रोगियों का बचाव और ज्वाइंट्स दर्द के बचाव के उपाय बताए गए ।ज्ञात हो कि गोरियाकोठी हेल्थ कैंप में सैदपुरा,सानिबसंतपुर,सरारी, करपालिया, रेवतीथ गांवों एवम् सिसवन हेल्थ कैंप में सिसवा कलां पंचायत, रामपुर पंचायत, चांदपुर, मखनूपुर, पचभिंडा गांवों के रोगियों का इलाज किया गया। शिविर में सिसवन हेल्थ कैंप के चंद्रशेखर सिंह ( सरपंच), ललन कुशवाहा ( पूर्व पैक्स अध्यक्ष) तथा गोरियाकोथी हेल्थ कैंप में डॉक्टर एन. के.पंडित,संदीप राज,शमशेर आलम आदि इलाके के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

About Post Author

You may have missed