November 18, 2025

PATNA : बिहटा में डाक पार्सल की गाड़ी से 20 लाख की शराब बरामद, ड्राइवर फरार

पटना। राजधानी में पटना पुलिस ने डाक पार्सल गाड़ी से बुधवार की देर रात बिहटा से 20 लाख रुपए के अंग्रेजी शराब बरामद किए हैं। पुलिस के आने की भनक लगते हैं डाक पार्सल गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी से कूदकर फरार हो गया। बुधवार की देर शाम बिहटा पुलिस को सूचना मिली कि कनपा मार्ग के यमुना पुर गांव के पास एक डाक पार्सल गाड़ी में शराब सप्लाई किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गाड़ी को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस के आने की भनक लगते ही डाक पार्सल गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी को सड़क के किनारे लगा कर वहां से कूदकर भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को काफी बारीकी से गहन छानबीन की। पुलिस ने शक के आधार पर डाक पार्सल वाहन गाड़ी को बिहटा थाने ले आ कर छानबीन शुरू कर दी। इस क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने डाक पार्सल वाहन से छुपा कर ले जा रहे अंग्रेजी शराब के सैकड़ों कार्टून को जप्त किया है। बिहटा थाने के पुलिस का यह मानना है कि जप्त किए गए शराब लगभग 20 लाख रुपए से अधिक के हो सकते हैं। अब पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि डाक पार्सल लिखी हुई वाहन क्या सही में सरकारी है या फिर फर्जी तरीके से उस पर डाक पार्सल लिखकर उसका इस्तेमाल किया जा रहा था।

You may have missed