गया में सातवीं का छात्र लापता, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका

गया। बिहार के गया जिले में 12 साल का बच्चा लापता हो गया है। पिता का कहना है कि उनका बेटा शुभम कुमार मंगलवार की दोपहर किताब लाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। घर वाले किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं। इस मामले को लेकर डोभी थाना में आवेदन दिया गया है। फल विक्रेता पिता शंभू केसरी ने बताया कि उनकी डोभी के चतरा मोड़ पर फल की दुकान है। दोपहर लगभग 3 बजे जब वे घर से अपनी फ़ल दुकान पर आए, तब उनका बेटे ने कहा कि पापा हम गया मोड़ से स्कूल के लिए दुकान से किताबें लेकर आ रहे हैं। लेकिन वह देर शाम तक नहीं लौटा तो परिजन काफी परेशान हो गए। उसे चारों ओर ढूंढने लगे,जान पहचान वाले से लेकर रिश्तेदारों से भी संपर्क किया गया। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। देर रात डोभी थाने लिखित शिक़ायत दर्ज कराई है। दर्ज शिकायत के बाद डोभी थाने की पुलिस फल विक्रेता शंभू केसरी के पुत्र शुभम कुमार की तलाश में जुट गई है। डोभी थाना क्षेत्र के कुशा गांव निवासी फ़ल विक्रेता शंभू केसरी का 12 वर्षीय पुत्र डोभी स्थित एक प्राइवेट स्कूल में सातवीं क्लास में पढ़ता है। इसी स्कूल के लिए मैथ की बुक लेने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान वह कहीं लापता हो गया। इस संबंध में डोभी थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि डोभी के कुशा गांव के रहने वाले शंभू केसरी का 12 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार कहीं खो गया है। मामले को लेकर परिजनों ने देर रात लिखित शिकायत की है। बच्चे की बारमदगी के लिए पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है।

About Post Author

You may have missed