बक्सर : नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंड़ाफोड, 266 लीटर स्प्रिट तथा केमिकल बरामद

  • 420 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ आठ लोग गिरफ्तार

बक्सर। बिहार के बक्सर जिलें में पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ करते हुए कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही भारी मात्रा में स्प्रिट भी बरामद की है। यह कार्रवाई जिले के एसपी के निर्देश पर नावानगर थाने की पुलिस के द्वारा डुमराँव अनुमंडल के पंचघरवा पुल के समीप काव नदी के किनारे से बरामद की है। मौके से कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया। साथ ही 266 लीटर स्प्रिट तथा केमिकल बरामद किया गया है, साथ ही पुलिस ने मौके से 420 बोतल अंग्रेजी शराब भी बरामद की है। घटना की जानकारी देते हुए एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया है,सूचना मिली थी कि पंचघरवा पुल के पासकाव नदी के किनारे एक नकली शराब फैक्ट्री स्थापित की गई है, जहां छिप-छिपाकर शराब बनाने का कार्य होता है।

इस गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी राज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसने चिन्हित स्थान पर छापेमारी की और वहां एक बड़ी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। मार्च महीने में डुमराव अनुमंडल के आमसारी गांव में जहरीली शराब पीने से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने इस घटना में शामिल कई लोगों को गिरफ्तार किया जिसका तार उत्तर प्रदेश और झारखंड से जुड़ा हुआ था।

About Post Author

You may have missed