शेखपुरा में शराब का डिलीवरी बॉय गिरफ्तार; गुप्त सूचना पर दबोचा, युवक के परिवार ने किया हमला

शेखपुरा। बिहार के शेखपुरा जिले में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को विदेशी शराब के साथ एक डिलेवरी बॉय को गिरफ्तार किया है। जबकि गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर स्टॉक की तलाश में पहुंची उत्पाद टीम के ऊपर युवक के परिवार वालों ने हमला बोल दिया है। छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद विभाग की एसआई निशा कुमारी और एएसआई अनिल कुमार सिंह ने की है। इस मामले में प्रभारी उत्पाद अधीक्षक सह उत्पाद निरीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार डिलेवरी बॉय शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-7 अंतर्गत बड़ी संगत मोहल्ला निवासी स्व कृष्ण चौधरी का बेटा पिंटू चौधरी बताया गया है। उन्होंने बताया कि वह अपने घर से एक थैला में विदेशी शराब की 6 बोतलें को रखकर खरीदार के घर होम डिलेवरी करने निकला था। तभी पूर्व से घात लगाए उत्पाद विभाग की सादे ड्रेस में पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक के पास से झारखंड में निर्मित रॉयल स्टैग ब्रांड की 6 बोतलें विदेशी बरामद किया गया। जिसे छापामार दश्ते ने जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध स्थानीय नगर थाना से आपराधिक इतिहास मांगा गया है। इसके विरुद्ध उत्पाद थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही इसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि उत्पाद पुलिस को पहले ही गुप्त सूचना मिली थी कि युवक शहर के विभिन्न मोहल्लों में विदेशी शराब होम डिलेवरी करता है। पुलिस इसे रंगे हाथ पकड़ने की ताक में काफी दिनों से थी। उन्होंने कहा कि युवक की गिरफ्तारी के बाद शराब के स्टॉक की तलाश में दोबारा निकली। पुलिस टीम के ऊपर युवक के परिवार के लोग उग्र होकर गाली-गलौज और हाथापाई कर हमला बोल दिया। उन्होंने बताया कि इस क्रम में 4 लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर नगर थाना पुलिस के हवाले कर दी है।

About Post Author

You may have missed