September 17, 2025

मुख्यमंत्री नीतीश के अगुआई में विपक्षी एकता संभव नहीं : चिराग पासवान

पटना। लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नीतीश कुमार की विपक्षी एकता मुहिम को स्वार्थसिद्धि का असफल प्रयास बताया है। वही आगे चिराग ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार और बिहारियों की परवाह छोड़कर केवल अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा को साधने में लगे हुए हैं। चिराग ने कहा कि आज की तारीख में नीतीश कुमार जी बिहार के मुख्यमंत्री हैं, लिहाजा उनकी प्राथमिकता बिहार का विकास और यहां की आवाम की जरूरत होनी चाहिए, लेकिन वे अलग ही ख्वाब बुनने में मशगूल हैं। वही आगे चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार जी के पास देश में घूम-घूमकर विपक्षी दलों के नेताओं के दरवाज़े पर अर्जी लगाने की फुर्सत है, लेकिन अपने ही प्रदेश के लोगों का हाल जानने का समय नहीं। हाल के दिनों में प्रदेश में कई ऐसी घटनाएं हुईं, हत्याएं हुईं जिसने सबको झकझोर कर रख दिया। लेकिन मुख्यमंत्री जी को इतना भी वक्त नहीं मिला कि वे पीड़ित परिवारों काल जान सकें, उनका ढांढस बढा सकें। चिराग ने कहा कि नीतीश जी कि अगुआई में विपक्षी एकता कभी संभव नहीं। जो व्यक्ति बिहार को कभी एक नहीं कर पाया उसके मुहं से विपक्षी एकता की बात हास्यास्पद है।

You may have missed