November 20, 2025

बिहार में 50 से 60 फीसदी नेता शराब पीते हैं : जीतनराम मांझी

  • बिहार में सीएम नीतीश की शराबबंदी कानून को जीतनराम मांझी ने दिखाया आईना

पटना। बिहार के छपरा में जहरीली शराब शराब पीने से 70 से अधिक लोगों की मौत के बाद विपक्ष हमलावर है। वहीं सरकार में शामिल दल के कई नेता शराबबंदी कानून की समीक्षा की बात कर रहे हैं। महागठबंधन सरकार में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा भी इसको लेकर कई बार बयान दे चुकी है। इस बीच पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने मंगलवार को एक बार फिर बयान देते हुए कहा कि बिहार में 50 से 60 फीसद नेता खुद शराब पीते हैं। नेता और ब्यूरोक्रेट्स को लेकर बड़ा दावा करते हुए जीतन राममांझी ने कहा कि इनके बारे में हम बहुत पहले भी बोल चुके हैं। हम ही नहीं बोलते हैं बल्कि बहुत लोग बोलते हैं कि इनमें 50 से 60 प्रतिशत ऐसे हैं कि समय पर पीते हैं। रात में पीते हैं। स्त्री पुरुष दोनों पीते हैं। मांझी ने बताया कि मेडिकल साइंस भी कहता है कि यह फायदेमंद चीज है। बिहार में शराबबंदी तो नाम की ही है। लोग पहले से ज्यादा शराब पी रहे हैं। लोग जहरीली शराब पी रहे हैं।

वहीं सीएम नीतीश कुमार को लेकर जीतनराम मांझी ने एक बड़ी बात कह दी। मांझी ने कहा कि सवाल है कि आप सुनने की स्थिति में रहेंगे तब तो हम सुना सकते हैं। 18 वर्षों से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं। वह अपनी सफलता के बारे में सोचते हैं कि हम इतना अच्छा काम कर रहे हैं इसलिए इतने दिन से बने हुए हैं तो दूसरों की हम क्यों सुनें। दरअसल जीतन राम मांझी कई बार अपने बयानों की वजह से सरकार की मुश्किलें बढ़ाते रहते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार पर शायराना अंदाज में तंज भी कसा है और मुख्यमंत्री के स्टैंड को गलत भी बताया। जहरीली शराब से हो रही मौतों और मृतकों के परिजनों को मुआवजा नहीं दिए जाने को लेकर सवाल के जवाब में मांझी ने अपना दर्द बताते हुए इशारों में नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

You may have missed