पटना एम्स में लेजर OT का शुभांरभ, अब स्कीन संबंधित बिमारियों का बिहार में ही होगा इलाज

फुलवारीशरीफ, (अजीत)। एम्स पटना में 13 अप्रैल को लेजर ओटी व फ्रैक्शनल सीओ 2 लेजर और डायोड लेजर का शुभांरन किया गया। लेजर ओपी का शुभांरभ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव व एम्स निदेशक डॉ सौरभ वार्षणेय द्वारा किया गया। वह इस कार्यक्रम में मौजूद डॉ राखी गुप्ता ने बताया कि अब बिहार के मरीजों को स्कीन संबंधित बिमारियों के लिए बाहर की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। एम्स में एक ही छत के नीचे त्वचा संबंधित सभी बिमारियों का चिकित्सीय उपचार की व्यवस्था हो गई है। इस उदघाटन समारोह में डीन प्रो डॉ उमेश भदानी चिकित्सा अधीक्षक प्रो डॉ सीएम सिंह, डीडीए परिमल सिन्हा एम्स पटना के अन्य संकार्यों ने भी शिरकत की। डॉ स्वेतालिना प्रधान विभागाध्यक्ष (त्वचा विज्ञान विभाग) ने दोनों लेजर के उपयोग के बारे में जानकारी दी।

एम्स पटना पहला सरकारी संस्थान है जिसमें विभिन्न स्थितियों जैसे सभी प्रकार के निशान, तिल,  मस्सा,  किसी भी प्रकार की वृद्धि के इलाज के लिए उन्नत लेजर हैं। सीओ 2 लेजर स्कारलेस सर्जरी प्रदान करेगा और डायोड लेजर शरीर के अनचाहे बालों को हटाने में मदद करेगा। समारोह में डॉ राखी गुप्ता सहायक प्रोफेसर त्वचा विज्ञान और वरिष्ठ निवासी डॉ सुवेश सिंह डॉ राशिद शाहिद डॉ अदिति और डॉ नाजान भी उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed