January 28, 2026

पटना में विधानसभा घेराव कर रहे किसानों सलाहकारों पर लाठीचार्ज, अलर्ट मोड पर जिला प्रशासन

पटना। बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को किसान सलाहकार विधानसभा घेराव करने पहुंचे। पटना में किसान सलाहकारों का प्रदर्शन शुरू हो गया। सभी जनसेवक बनाने की मांग कर रहे हैं। प्रदेश के सभी जिले से किसान सलाहकार प्रदर्शन में शामिल होने आर ब्लाक चौराहे पर पहुंचे। इस प्रदर्शन को लेकर पुलिस भी अलर्ट मोड मे है। बिहार विधानसभा में मानसून सत्र चल रहा है। विधानसभा सत्र के दूसरे दिन प्रदेश भर के किसान सलाहकार भी अपनी मांगों को लेकर विधानसभा घेराव करने पटना पहुंचे हुए है। इनलोगों की सरकार से मांग है कि इतने दिनों तक काम करने के बाद अब इन्हें जनसेवक का दर्जा दिया जाए। सैकड़ों की संख्या में किसान सलाहकार जमा हो गए। प्रदर्शनकारियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सभी को आर ब्लाक चौराहे से हटाना शुरू कर दिया है।
पटना में किसान सलाहकारों पर लाठीचार्ज, बढ़ी प्रदर्शनकारियों की भीड़
प्रदर्शनकारियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और सभी को आर ब्लाॅक चौराहा से खदेड़ा जा रहा है। वहीं किसान सलाहकारों का कहना है कि सरकार ने 13 साल से हमलोगों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया है। अपनी मांगों को लेकर आज हमलोग विधानसभा का घेराव करने पहुंचे है। अंदर मानसून सत्र चल रहा है, लेकिन हमारे मांगों की ओर किसी का कोई ध्यान नहीं है। इनदिनों राजधानी में प्रदर्शनकारियों की भीड़ काफी बढ़ गई है। एक तरह नियोजित शिक्षक और शिक्षक अभ्यर्थी डोमिसाइल लागू करने और राज्यकर्मी का दर्जा देने सहित तमाम मांगों को लेकर प्रदर्शन करने में जुटे हैं। वहीं अब किसान सलाहकार भी जनसेवक का दर्जा देने की मांग को लेकर विधानसभा घेराव करने पहुंच चुके हैं। ऐसे में पुलिस के सामने विकट स्थिति पैदा हो गई। पुलिस किसी भी तरह के विधि व्यवस्था की समस्या से निपटने के लिए तैयार है।

You may have missed