डाकबंगला चौराहे पर बीएसएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, लाठीचार्ज से मची अफरा-तफरी

पटना। राजधानी पटना में प्रदर्शन कर रहे बीएसएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। छात्रों ने आज मार्च का आह्वान किया था। इसी के तहत छात्रों ने मार्च निकाला था। मार्च के दौरान बीएसएससीअभ्यर्थी डाकबंगला चौराहे पर पहुंच गये और पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग करने लगे। छात्रों को आगे बढ़ने से पुलिस ने मना किया लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे जिसके बाद पुलिस ने मार्च कर रहे बीएसएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। पुलिस की लाठीचार्ज से कुछ छात्र घायल हो गये। वहीं कुछ छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया। वहीं बीएसएससी अभ्यर्थी तीनों एक्जाम कैसिंल करने की मांग पर अड़े हैं। जबकि लाठीचार्ज मामले पर पटना एडीएम ने कहा कि रुल ऑफ लॉ मेंटेंन किया गया है। बीएसएससी पेपर लीक होने के बाद से छात्र गुस्से में हैं और लगातार आंदोलन कर रहे हैं। मार्च के लिए आज वे पटना की सड़कों पर उतरे थे। तभी पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोका लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुई जिसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज के बाद छात्रों से मिलने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा पहुंच गये। उन्होंने बीएसएससी अभ्यर्थियों से बातचीत की और उनकी परेशानियों से अवगत हुए।

जानकारी के अनुसार, छात्रों के मार्च को देखते हुए डाकबंगला चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी। बीएसएससी अभ्यर्थियों की बाते सुनने के बाद विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह परीक्षा रद्द होनी चाहिए और इसकी जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए। टाउन डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि छात्र शांतिपूर्ण ढंग से मार्च नहीं कर रहे थे। पुलिस को चकमा देकर छात्रों ने रूट बदल लिया था। एक्जीविशन रोड से होते हुए छात्र डाकबंगला चौराहा पहुंच गये। छात्रों का प्लान आगे की तरफ जाना था। बिना अनुमति के छात्रों को पुलिस ने आगे बढ़ने नहीं दिया। इसी को देखते हुए पुलिस ने छात्रों को रोकने का काम किया। जबकि जेपी गोलंबर पर छात्रों को रोकने के लिए पुलिस पहले से ही मुस्तैद थी लेकिन चकमा देकर छात्र एक्जिविशन रोड की तरफ से होते हुए डाकबंगला चौराहा पहुंच गये। छात्रों को पीछे धकेला गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी सुरत में बिना अनुमति के छात्रों को आगे नहीं बढ़ने देंगे। शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश करेंगे तो हम करने नहीं देंगे।

About Post Author

You may have missed