बीते 24 घटें में पटना में 158 समेत राज्य में मिले 1238 नए संक्रमित मरीज़, 6 लोगों की कोरोना से हुई मौत

पटना। बिहार में बीते 24 घंटे में 1238 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा पटना में 158, पूर्णिया में 121 और बेगूसराय में 116 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। राज्य में अब एक्टिव मामलों की संख्या 6557 हो गई है। बीते 24 घंटों में कुल 1,50,058 सैंपल की जांच हुई है। इस दौरान 2389 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। बिहार में कोरोना के नए मामले भले ही तेजी से कम हो रहे हों लेकिन खतरा कम नहीं हो रहा है। राज्य में 24 घंटे के अंदर 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जबकि मासूमों पर संक्रमण का असर देखने को मिला है। पटना AIIMS में 24 घंटे में 5 साल तक के 6 मासूम भर्ती हुए हैं। एक्सपर्ट का भी यही कहना है कि कोरोना का केस कम हुआ है लेकिन खतरा बीमार लोगों पर अभी भी दूसरी लहर की तरह ही है। ऐसे में सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से अलर्ट रहना होगा।

पटना के दो लोगों की AIIMS में मौत

बिहार में 24 घंटे में 6 लोगों की मौत हुई है, इसमें पटना के रहने वाले दो लोग शामिल हैं। पटना AIIMS में भर्ती 50 साल की लालसा देवी और 82 साल के नैमुल हक शामिल है। पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भी एक संक्रमित की मौत हुई है। अब तक राज्य में मरने वाले संक्रमितों की संख्या 12217 हो गई है। कोरोना की तीसरी लहर में अब मौत का आंकड़ा हर दिन बढ़ रहा है। ऐसे में सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से अलर्ट रहना होगा।

About Post Author

You may have missed