October 29, 2025

बिहार के मुजफ्फरपुर में स्कार्पियो में शराब की बड़ी खेप जब्त, 415 बोतल शराब हुई बरामद

मुजफ्फरपुर, बिहार। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद है। इनदिनों हो रही करवाई के कारण शराब सप्लाई करने के तरीके हर दिन कोई नया आइडिया सामने आ रहा है। इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर में एक स्कार्पियो की सीट, डिक्की और छत में तहखाना बनाकर दिल्ली जा रही खेप को जिसे उत्पाद विभाग की टीम ने गायघाट में धर दबोचा हैं। जानकारी के मुताबिक, तलाशी लेने पर सीट, डिक्की और छत में बने तहखाना से 415 बोतल शराब बरामद हुई है।

बताया जा रहा हैं कि मौके से स्कार्पियो सवार हरियाणा के चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में तस्करों की पहचान हरियाणा सोनीपत के गौहाना थाना के कटवाल के विशाल, दीपक, रविन्द्र और महिला गीता भी शामिल है। इन सभी ने पूछताछ में बताया कि जिले के एक धंधेबाज ने शराब की खेप मंगवाई है जिसे चुनाव की जीत के जश्न में खपाने की तैयारी थी।

You may have missed