लालू का तंज : ऐ महंगाई, तू डबल इंजन सरकार की क्या लगती हो

file photo
पटना। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने महंगाई को लेकर एनडीए सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ऐ महंगाई, तू डबल इंजन सरकार की क्या लगती हो, यह सरकार गरीबों को लूट रही है। राजद प्रमुख ने कहा है कि पेट्रो पदार्थों की कीमत बढ़ाकर एनडीए सरकार हर तबके पर कहर ढा रही है। महंगाई चरम पर है।
एक अन्य ट्वीट में लालू यादव ने कहा कि मैंने जीवनभर वंचितों को मुख्यधारा में लाने के साथ समाज के सभी तबके को जोड़ने का काम किया। हमने गरीबों को बसाया, लेकिन राज्य सरकार गरीबों का घर उजाड़ रही है। अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने एक वीडियो क्लिप भी टैग किया है। इसमें अतिक्रमण हटाने गई पुलिस को देखकर एक महिला विरोध कर रही है।
