सत्ता परिवर्तन के बीच लालू का बड़ा बयान, राजद विधायकों से बोले- इस्तीफा देकर सरकार नहीं छोड़ना है

पटना। बिहार में सत्ता परिवर्तन की खबर के बीच राजनीति के गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आई है। माना यह जा रहा है कि बिहार की राजनीति के सबसे पुराने खिलाड़ी लाल यादव ने इस बार खेल को अपने पाले में लाने की कमाई शुरू कर दी है। सरकार बनाने के लिए अंकगणित का खेल खेलना शुरू किया जा चुका है। शनिवार को आयोजित विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने अपने सभी मंत्रियों और विधायकों को सलाह दी है कि किसी भी हालत में अभी उन्हें इस्तीफा देकर सरकार नहीं छोड़ना है। इस्तीफा नहीं देने की स्थिति में विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा जिसमें राजद असली खेल कर सकती है। बता दे की वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष राजद कोटे से अवध बिहारी चौधरी है उन्हीं के सहारे अब लाल यादव बिहार में बड़ा खेल करने की तैयारी में हालांकि इसके लिए नीतीश कुमार ने भी अपने सभी विधायकों को मुख्यमंत्री आवास बुलाया है। वहीं भाजपा की बात की जाए तो बीजेपी के केंद्र नेतृत्व में भी सभी विधायकों के साथ मीटिंग कर इस बात का आश्वासन दिया है की नई सरकार के गठन में वह नीतीश कुमार का समर्थन करेंगे और राज्य के अगले मुख्यमंत्री एक बार फिर से नीतीश कुमार ही होंगे। तेजस्वी के आवास पर आरजेडी विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में लालू यादव ने सभी विधायकों को पटना में रहने का आदेश दिया है।उन्होंने कहा कि सुख-दुख में सब साथ रहे हैं। हम लोगों ने जब-जब आप लोगों को बुलाया है आप एकजुट होकर आए हैं। लालू के संदेश को जन-जन तक पहुंचाइए। सरकार नहीं छोड़ना है। किसी को इस्तीफा नहीं देना है। इसी बीच बिहार सरकार में कांग्रेस खेमे के मंत्री अफाक आलम ने कहा कि नीतीश कुमार जनता के लिए नहीं सोचते हैं। वह इधर से उधर पलटी मारते रहते हैं। नीतीश कुमार जल्द ही इस्तीफा देंगे। राजद भी सरकार बनाने में लगी हुई है। अंकगणित के खेल में आगे बढ़ गई है।

 

About Post Author

You may have missed