लालू का कांग्रेस पर हमला : चुनाव के वक्त टिकट बांटते हैं, कुछ लोग कहते हैं आलाकमान के फैसले का है इंतजार
पटना। राजद का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को संपन्न हो गया। समापन सत्र में राजद प्रमुख लालू यादव भी वर्चुअल तरीके से शामिल हुए। उन्होंने इस दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से 2020 विधानसभा चुनाव, जातिगत जनगणना और विधानसभा उपचुनाव समेत अन्य मुद्दों पर बात की। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि वे पटना आना चाहते हैं, लेकिन डाक्टरों की हिदायत की वजह से फिलहाल पटना आने में सक्षम नहीं हैं, पर वे जल्द अपने लोगों के बीच आएंगे। इसके साथ ही लालू ने इशारों में तेजप्रताप के बंधक बनाए जाने वाले बयान का इशारों में जवाब भी दिया। वहीं नाम लिए बिना कांग्रेस पर भी हमला किया।
लालू ने कहा कि डाक्टरों ने उनके पानी पीने पर रोक लगा दी है। अभी भी दवाओं पर हैं। एम्स के डाक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर रखते हैं। उन्होंने कहा, वे डाक्टरों से कहते हैं कि वे पटना जाना चाहते हैं, तो डाक्टर कहते हैं थोड़ा धैर्य रखें। आप पटना जाएंगे, पर तब जब स्वास्थ्य थोड़ा बेहतर हो जाएगा। कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट को लेकर कहा कि कुशेश्वरस्थान में सबसे बड़ी आबादी मुसहर की है। जब वे मुख्यमंत्री थे तो आजादी के बाद यहां मुसहरों का सूर्योदय हुआ। उपचुनाव में पार्टी ने गणेश भारती को अपना प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने इस दौरान कांग्रेस का नाम लिए बिना तंज किया। लालू ने कहा, चुनाव के वक्त हम लोग टिकट बांटते हैं, लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि आलाकमान के फैसले का इंतजार है। कहा कि कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दल एक साथ नहीं आ पा रहे हैं। हम बार-बार एक राजनीतिक विकल्प बनाने की कोशिश करते हैं लेकिन कुछ कारणों से विफल हो जाते हैं और यही कारण है कि भाजपा देश पर शासन कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर विपक्षी दल एक साथ आए तो बीजेपी की सत्ता खत्म हो जाएगी।
बता दें बिहार विधानसभा उपचुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में कलह हुई तो राजद के बाद अब कांग्रेस ने भी दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिये हैं।


