चारा घोटाले में सजा के बाद लालू यादव ने दी प्रतिक्रिया, ट्वीट कर बोले- मैं उनसे लड़ता आया हूँ, जो हमें आपस में लड़ाते है

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव समेत 38 दोषियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आज सजा सुनाई गई। डोरंडा चारा घोटाला केस में रांची की सीबीआई की विशेष अदालत ने यह सजा सुनाई है। इस मामले में लालू प्रसाद यादव को पांच साल की जेल और 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। चारा घोटाले के पांचवें मामले में भी दोषी पाए जाने और फिर पांच सला की सजा के एलान के बाद राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने प्रतिक्रिया दी है। सजा मिलने के बाद लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा हैं की अन्याय असमानता से, तानाशाह। ज़ुल्मी सत्ता से, लड़ा हूँ लड़ता रहूँगा, डाल कर आँखों में आँखें सच जिसकी ताक़त है, साथ है जिसके जनता, उसके हौसले क्या तोड़ेंगी सलाख़ें।

वही अपने दूसरे ट्वीट में लालू प्रसाद यादव ने कहा कि मैं उनसे लड़ता हूँ जो लोगों को आपस में लड़ाते है, वो हरा नहीं सकते इसलिए साजिशों से फँसाते है, ना डरा ना झुका, सदा लड़ा हूँ, लड़ता ही रहूँगा लड़ाकों का संघर्ष कायरों को ना समझ आया है ना आएगा। जानकारी के मुताबिक, डोरंडा ट्रेजरी से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के इस मामले में लालू को 5 साल की सजा सुनाई गई है। साथ ही 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।