सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ के दरबार में पहुंचे लालू यादव, पत्नी राबड़ी के साथ की पूजा-अर्चना

पटना। सोमवार की सुबह राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ पटना से सोनपुर रवाना हुए हैं। यहां लाल राबड़ी के साथ हरिहरनाथ मंदिर में पूजा -अर्चना करने पहुंचे। लालू यादव- राबड़ी देवी का हरिहरनाथ मंदिर से पहले से ही काफी अधिक लगाव रहा है। लालू जब भी बिहार में होते हैं तो वह हरिहरनाथ मंदिर जाकर जरूर भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। अब लालू एक बार फिर से सोनपुर पहुंचे हैं और यहां वह हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। लालू प्रसाद यादव पहली बार सोनपुर से ही विधायक बने थे और हरिहरनाथ मंदिर से उनकी काफी गहरी आस्था जुड़ी हुई थी। वह मौका चाहे मुख्यमंत्री के रूप में हो या फिर रेल मंत्री के रूप में वह हरिहरनाथ मंदिर हमेशा जाया करते थे। ऐसे में अब लालू का हेल्थ पहले से बेहतर है तो वो अपने रथ पर सवार होकर हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे। आरजेडी प्रमुख लालू यादव का पूरा परिवार इस समय भ्रष्टाचार और घोटाले के मामलों में फंसा हुआ है। लालू यादव पहले ही सजायाफ्ता हैं। इसीलिए लालू के पूरे परिवार ने महादेव को प्रसन्न करने के लिये पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पटना के सर्कुलर रोड से निकलकर बाबा हरिहरनाथ के दरबार में पहुंचे हैं। सावन के पवित्र महिना खत्म होने के बाद महादेव के लिए यह महिना भी काफी शुभ माना जाता है। भ्रष्टाचार के अनगिनत मामलों में घिरा लालू यादव का परिवार अब देवी-देवताओं को प्रसन्न करने में जुटा हुआ है। नित्य नये पूजन का आयोजन हो रहा है। ईश्वर से सारे पापों को धोने की प्रार्थना की जा रही है। सावन का पवित्र महीना चल रहा तो लालू – राबड़ी गोपालगंज में थावे मंदिर पहुंचे थे। इसके बाद मुंबई की बैठक में गए लालू यादव वहां सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे। अब भगवान शंकर से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिये लालू सोनपुर पहुंचे हैं।

 

About Post Author

You may have missed