तेजस्वी के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचे लालू: सीएम नीतीश से की मुलाकात, आगामी रणनीति पर हुई चर्चा

पटना। बिहार की महागठबंधन सरकार में दो सत्ताधारी प्रमुख पार्टी जदयू और राजद में इन दोनों सियासी घमासान देखने को मिल रहा है जिसके बाद एक बार फिर से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस बार फिर बिहार की राजनीति में कुछ बड़ा करने जा रहे हैं। इसी सियासी घमासान के बीच शुक्रवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने सीएम आवास पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच लगभग आधे घंटे से ऊपर बातचीत हुई और आगामी रणनीति को लेकर चर्चा की गई। हालांकि दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी निकलकर सामने नहीं आई लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव तेजस्वी यादव के साथ नीतीश कुमार को मनाने उनके आवास पर पहुंचे थे। राजद सुप्रीमो का सीधे सीएम हाउस जाना बिहार की सियासत के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सीट शेयरिंग के साथ-साथ बिहार की बदलती सियासत पर बातचीत हो रही है। हालांकि, लालू प्रसाद अचानक बेटे तेजस्वी को लेकर क्यों पहुंचे। इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है।
इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग में देरी से नाराज़ चल रहे मुख्यमंत्री
बताया जा रहा है कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर हो रही देरी के कारण बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ जदयू के कई नेता भी कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं। नीतीश के साथ उनके कई करीबी मंत्री भी खुले मन से यह कह चुके हैं कि अब सीट शेयरिंग में ज्यादा देर नहीं करनी चाहिए नहीं तो इसका फायदा बीजेपी को सीधे तौर से होगा। यही करण के चलते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं जिसके बाद ऐसे कयास लगाया जा रहे हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री एक बार फिर पलटी मार कर भाजपा के साथ जा सकते हैं। लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव इसी बात की नाराजगी को कम करने के लिए सीएम आवास पहुंचे और नीतीश कुमार से मुलाकात कर आगे की रणनीति को लेकर उनको अवगत कराया। वहीं बीते दिनों बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे और सीट शेयरिंग और कैबिनेट विस्तार के ऊपर सीएम नीतीश से चर्चा की थी। लोकसभा चुनाव को लेकर 28 विपक्षी दलों ने एनडीए के सामने एक नया गठबंधन तो खड़ा कर लिया है। लेकिन, अभी तक कई दौर की बैठक के बाद भी सीट शेयरिंग नहीं हो पाई है। बिहार में गठबंधन सहयोगियों के बीच सीट शेयरिंग नहीं हुई है तो वहीं सीएम नीतीश कुमार की नाराजगी की खबर आ रही है। इसके बाद अब यह मुलाक़ात हुई है। वहीं, सीट शयेरिंग में हो रही देरी पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने संकेत दिया है कि अगर सीट शेयरिंग पर गठबंधन में शामिल दलों के बीच सहमति नहीं बन पाती है तो ये अलायंस के लिए खतरा है। उन्होंने यह भी कहा है कि इसे समय रहते जल्दी कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा है कि इंडिया ब्लॉक में शामिल दलों में जल्दी सहमति नहीं बनती है तो कुछ दल एक अलग ग्रुप बनाने की कोशिश कर सकते हैं।

About Post Author

You may have missed