October 28, 2025

2024 में फुस्स साबित होंगे नीतीश बम-लालू बम,भाजपा प्रवक्ता का हमला

पटना। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने कहा कि जो लोग प्रधानमंत्री मोदी को मिटाने के लिए नीतीश कुमार को “टाइम बम” बता कर खुश हो रहे हैं, उन्हें 2024 में पता चलेगा कि उनका बम तो बुझी कारतूस से बना सुतली बम साबित हुआ। ये राहुल बम, लालू बम, नीतीश बम, केजरीवाल बम – सब फुस्स होने वाले हैं।

श्री मिश्र ने जदयू के ‘रावण’ वाले पोस्टर पर कहा कि सीता स्वयंवर में उपस्थित जो हजारों राजा एक साथ मिल कर भी धनुष उठा न पाए थे, तोड़ना तो दूर की बात, उन्हें सहज ही धनुष तोड़ डालने वाले श्रीराम शत्रु ही दिख रहे थे। आज घंमडिया गठबंध्न के दलों नेताओं की स्थिति भी स्वयंवर में हारे और लज्जित राजाओं जैसी है।

उन्होंने कहा कि दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी जदयू-राजद को ही नहीं,वे तो पाकिस्तान, चीन, आतंकी संगठनों और सारे भ्रष्टाचारियों को “रावण” लगते हैं। यह उचित ही है – “जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन्ह तैसी।”

You may have missed