November 17, 2025

लालू को जमानत : कोरोना खतरे के बीच राजद कार्यकर्ताओं की होली, विजय प्रकाश बोले- बिहार में गरीबों-शोषितों की आवाज होगी बुलंद

  • एक-दूसरे के चेहरे पर लगाया गुलाल, बांटीं मिठाइयां, उत्साह में लगाए नारे

पटना। चारा घोटाला मामला में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को शनिवार को जमानत मिलने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में गजब की खुशी की लहर दौड़ गयी। जमानत की खबर मिलते ही कोरोना संक्रमण से बेखौफ होकर पटना में उनके समर्थक के साथ पार्टी के कार्यकर्ता अबीर और मिठाई लेकर राबड़ी आवास पर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन लोगों ने संकल्प लिया था कि जब तक लालू प्रसाद को जमानत नहीं होगी, तब तक वे होली नहीं खेलेंगे। अब जब लालू प्रसाद को जमानत मिल गई है तब कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर लगाकर होली खेली। उन्होंने लालू प्रसाद के समर्थन में खूब नारे लगाए।
कोरोना संक्रमण के खतरे से बेपरवाह नजर आए कार्यकर्ता
राबड़ी आवास पर सबसे पहले कार्यकर्ताओं ने लालू यादव की तस्वीर पर अबीर लगाई। उनका कहना था कि आज हमारी होली भी है और दिवाली भी। कोरोना संक्रमण के खतरे से बेपरवाह कार्यकर्ता राबड़ी देवी आवास पर मजमा लगाए हुए दिखे। कई के चेहरों पर मास्क नहीं थे, लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे थे। इस दौरान लालू प्रसाद की तस्वीर लिए एक कार्यकर्ता ने कहा कि इस होली में हमने शपथ ली थी कि लालू बिन होली नहीं। अब जब उनको बेल मिल गई है तो हम होली भी मना रहे हैं और दिवाली भी। लालू जी सबके नेता हैं। विपक्ष के नेताओं की राजनीति भी लालू जी के नाम पर ही चल रही है। सुशील मोदी तो सुबह सोकर उठने के बाद सबसे पहले लालू जी का नााम लेते हैं। वहीं एक अन्य कार्यकर्ता ने कहा कि आज गरीबों, वंचितों और शोषितों के नेता को बेल मिली है। इसलिए सबको मिठाई बनती है। यह मिठाई पूरे बिहार में बंटेगी। हम कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए जश्न मनाएंगे।
बिहार में गरीबों-शोषितों की आवाज होगी बुलंद : विजय प्रकाश


इधर, जमुई विधानसभा से राजद के पूर्व विधायक विजय प्रकाश यादव ने अमृतवर्षा से बातचीत में राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की चारा घोटाला में साढ़े तीन साल की सजा काटने के बाद शनिवार को जमानत पर बाहर आने के रांची हाईकोर्ट के फैसले पर खुशी व्यक्त करते हुये कहा कि वास्तव में बिहार के गरीब-गुरबों और रहनुमाईयों की आवाज को बुलंद करने वाले मसीहा को न्याय मिली है। वहीं उन्होंने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू के बिहार आने के बाद बिहार के सियासी तापमान में बदलाव दिखने को मिलेगी। श्री यादव ने आगे बताया कि शुरू से सूबे के विभिन्न जिले के राजद कार्यकर्ता और समर्थकों को न्यायालय के प्रति गहरी आस्था थी कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को न्याय मिलेगी, जो उन्हें शनिवार को मिली। इसे लेकर बिहार के संपूर्ण राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

You may have missed