August 20, 2025

लालू फैमिली का ड्रामा थाना पहुंचा: बहू ऐश्वर्या के खिलाफ राबड़ी ने भी दर्ज करायी लिखित शिकायत

पटना। बिहार की सबसे बड़ी सियासी पार्टी का फैमिली ड्रामा थाने तक जा पहुंचा है। राजद के राष्टÑीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की बहू एवं तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय ने अपनी सास और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पति तेजप्रताप यादव और बड़ी ननद मीसा भारती सहित पांच लोगों के खिलाफ अपने साथ कथित मारपीट को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। वहीं राबड़ी देवी ने भी बहु ऐश्वर्या राय के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है। पटना जिला महिला थाना अध्यक्षा आरती कुमारी जायसवाल ने सोमवार को बताया कि ऐश्वर्या ने भादवि की धाराओं 498ए, 323 एवं 34 और दहेज निषेध अधिनियिम की 3/4 धारा के तहत तेजप्रताप, राबड़ी और मीसा भारती तथा राबड़ी के आवास पर तैनात दो सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। इस बीच सचिवालय थाना प्रमुख रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि राबड़ी द्वारा ऐश्वर्या के खिलाफ की गयी लिखित शिकायत में अपनी बहू पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। दोनों की शिकायतों पर आगे की कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर थाना प्रमुख ने कहा कि एक वरिष्ठ अधिकारी की देखरेख में (पुलिस उपाधीक्षक रैंक से नीचे नहीं) मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी। चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता और रांची के रिम्स अस्पताल में इलाजरत लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या ने रविवार को राबड़ी पर आरोप लगाया था कि उनकी सास राबड़ी देवी ने अपनी महिला सुरक्षाकर्मी के साथ मिलकर बाल खींचकर मारपीट की थी तथा उनका मोबाइल फोन भी छीन लिया था, जिसमें इस घटना का साक्ष्य था।
बताते चलें कि ऐश्वर्या की मई 2018 में काफी धूमधाम के साथ तेजप्रताप के साथ शादी हुई थी और ऐश्वर्या से तलाक की तेजप्रताप की अर्जी पर स्थानीय अदालत में सुनवाई जारी है। सितंबर में भी ऐश्वर्या ने राबड़ी पर मारपीट का आरोप लगाया था।

You may have missed