October 29, 2025

तारापुर में ललन सिंह का RJD पर प्रहार : लालू जी का कुनबा संपत्ति क्रेडिट कार्ड चला रहे

तारापुर, मुंगेर। तारापुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह शनिवार को तारापुर विधानसभा क्षेत्र के संग्रामपुर प्रखंड पहुंच झिटी, सरकटिया, सरकटिया रविदास टोला, दादरी जाला, भीखाडीह, चांदनिया, जमुआ, बढ़ोनियां, संग्रामपुर बाजार सहित दर्जनों भर गांव में नुक्कड़ सभा और जनसंपर्क किया।
कार्यक्रम के दौरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पहले के जमाने में तारापुर विधानसभा में जहां चरवाहा विद्यालय हुआ करता था और अब जब से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बने हर तरफ विकास हुआ है, जहां चरवाहा विद्यालय था अब वहां पॉलिटेक्निक कॉलेज, एन.एम कॉलेज, आई.टी.आई कॉलेज खोलकर विकास को नई दिशा दी है। साथ ही साथ उन्होंने राजद पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि एक तरफ नीतीश कुमार छात्र-छात्राओं के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना चला रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ लालू जी का कुनबा संपत्ति क्रेडिट कार्ड चला रहे हैं। न्याय के साथ विकास करना मुख्यमंत्री की पहली प्राथमिकता है। साथ ही उन्होंने जनसंपर्क के क्रम में ग्रामीण मतदाताओं को एनडीए और जदयू के प्रत्याशी राजीव सिंह के पक्ष में तीर छाप पर मतदान करने का आग्रह किया।
मौके पर मंत्री लेशी सिंह, पूर्व एमएलसी सह जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार, एमएलसी संजय सिंह, संजीव श्याम सिंह, पूर्व विधायक अरुण मांझी, दादरी जाला पंचायत प्रभारी श्यामबिहारी, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सहनी, जदयू नेता रोहित चौधरी, लोकप्रकाश सिंह, संजय वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष कमल नयन, जदयू नेता सौरव निधि, सुनील दास, लखन दास सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे।

You may have missed