दुल्हिन बाजार : स्कूली छात्रों को सिखाया सड़क दुर्घटना से बचने के उपाय

दुल्हिन बाजार। पटना के दुल्हिन बाजार प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय कुकरी बिगहा में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शनिवार को फोकल शिक्षक रंजीत कुमार के द्वारा विद्यालय में उपस्थित सभी छात्रों को सड़क और रेल दुर्घटना कैसे होती है और इस दुर्घटना से हमलोग कैसे बच सकते हैं, इस संदर्भ में जानकारी दी। उन्होनें छात्रों को बताया की थोड़ी सी की गई लापरवाही हमलोगों को दुर्घटना का शिकार बनाती है, इसलिए जरूरी है जागरूकता और जानकारी। हम सभी को चाहिए कि सड़क पार करते समय दाएं-बाएं देखें और जेब्रा क्रॉसिंग से ही सड़क पार करे, नशे की हालत में गाड़ी न चलाये, ट्रैफिक के नियम और संकेतो का पालन करें, स्कूटर चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें, वाहन चालक सीट बेल्ट जरूर लगाएं। रेल पटरी पर न चले, ना ही उसके आसपास शौच करें, रेल फाटक पार करते समय लाइन के दोनो ओर देखें, ट्रेन के दरवाजे से न लटके, किसी प्रकार के ज्वलनशील या विस्फोटक पदार्थ लेकर ट्रैन पर यात्रा न करें, ट्रैन में किसी अपरचित द्वारा गया कोई खाद्य पदार्थ का सेवन न करें। ट्रैन में सफर करते समय बच्चों का विशेष ध्यान रखें। विद्यालय के सभी बच्चे शिक्षक के द्वारा बताए गए सुरक्षा नियमों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया और नारा दिया दिया कि सड़क सुरक्षा न हो केवल नारा, बना लो इसको जीवन धारा।

About Post Author

You may have missed