September 13, 2025

पटना-बख्तियारपुर फोर लेन पर 11 लहरिया बाइकर्स पकड़े गए

बाढ़। पटना-बख्तियारपुर फोर लेन पर बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस मुस्तैद हो गई है। इसका कमान खुद एएसपी लिपि सिंह ने संभाला है। मंगलवार की रात्रि जन्मदिन मना कर पटना लौट रहे लहेरिया कट बाइकर गैंग के 11 सदस्य एएसपी के हत्थे चढ़ गए।

पांच बाइक पर 11 लोग जन्मदिन मना कर लौट रहे थे। इनके पास गाड़ी के न हीं कोई पेपर था और न लाइसेंस। सभी का मेडिकल कराने की बात कही गई है। देर रात तक बख्तियारपुर फोर लेन पर कार्यवाही चलती रही। सभी पकड़े गए लड़कों की जांच किया जा रहा है।

You may have missed