तेजस्वी यादव की जमानत बरकरार होने के बाद राजद कार्यालय में बटे लड्डू, समर्थकों में जश्न का माहौल

पटना। दिल्ली की सीबीआई अदालत में आज तेजस्वी यादव से जुड़े आईआरसीटीसी घोटाले मामले की सुनवाई हुई जिसमें सीबीआई की विशेष अदालत में तेजस्वी यादव को गलत बयानबाजी ना करने की हिदायत देते हुए उनकी जमानत को बरकरार रखा है। जहां कोर्ट के इस फैसले के बाद तेजस्वी को बड़ी राहत मिली है वहीं अब राजधानी पटना में भी उनके समर्थकों में जश्न का माहौल देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक राजद के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव के नेतृत्व में राजद समर्थकों ने लड्डू बांटकर तेजस्वी यादव को मिले जमानत की खुशी मनाई। इस मौके पर बड़ी संख्या में राजेंद्र कार्यालय में लोग मौजूद थे। खुद प्रदेश प्रवक्ता शक्ति यादव ने लोगों को मिठाई खिलाकर इस खुशी का इजहार किया जबकि इस दौरान तेजस्वी यादव के समर्थक तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाते हुए नजर आए। बता दें कि आज सुबह से ही कोर्ट के फैसले पर बिहार में सभी की निगाहें टिकी हुई थी। कोर्ट में पेशी होने के लिए तेजस्वी यादव कल शाम है दिल्ली रवाना हो गए थे और एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि यह कोई नई बात नहीं है और हमें न्यायालय पर पूरा विश्वास है कि हमें न्याय मिलेगा।

जब आज इस मामले की सुनवाई हुई तो कोर्ट में सीबीआई के वकील और तेजस्वी यादव के वकील में तीखी बहस देखने को मिली। जहां सीबीआई के वकील ने जांच में जुटे अधिकारियों को तेजस्वी यादव के द्वारा धमकाने का आरोप लगाते हुए उनकी जमानत याचिका खारिज करने की मांग की वहीं तेजस्वी के वकील ने इसे केवल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की बात कहकर यह कहा कि इस मुद्दे का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है बल्कि यह एक राजनीतिक मामला है। पूरी सुनवाई होने के बाद कोर्ट ने सीबीआई की याचिका को खारिज करते हुए तेजस्वी यादव को आगे गलत बयानबाजी न करने की हिदायत देते हुए सख्त आदेश दिए कि जांच पूरी होने तक वह सीबीआई का सहयोग करेंगे और गलत बयानबाजी से परहेज करेंगे। बता दें कि बीते दिनों पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी सीबीआई पर काफी आक्रामक दिखाई दिए थे जिसके बाद सीबीआई ने जमानत याचिका को खारिज करने के लिए दिल्ली की विशेष अदालत में अर्जी लगाई थी जिसे आज कोर्ट ने खारिज करते हुए तेजस्वी यादव की जमानत को बरकरार रखा है।

About Post Author

You may have missed